क्रिकेट इतिहास के 4 विवादित बल्ले, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल

St Lucia Zouks v Jamaica Tallawahs - 2019 Hero Caribbean Premier League (CPL)
क्रिस गेल का बल्ला भी काफी विवादों में रहा था

2.द् मूनगूज

Ad
मैथ्यू हेडन के बल्ले को लेकर विवाद हुआ था
मैथ्यू हेडन के बल्ले को लेकर विवाद हुआ था

2010 के आईपीएल सीजन में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भी अपने बल्ले के कारण विवादों में रहे। हेडन ने आईपीएल के उस संस्करण में एक ऐसे बल्ले का प्रयोग किया था, जिसको 'मूनगूज' कहा जाता था और लोगों का मानना था कि इससे खेल में काफी बदलाव आएगा। हेडन के हाथ में एक छोटा सा एमएमआईथ्री का खतरनाक सा बल्ला था। इस बल्ले को लेकर काफी विवाद हुआ कि क्या इस बैट का उपयोग करना सही है कि नहीं।

हेडन ने उसी बल्ले से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 43 गेंदों पर तूफानी 93 रन बनाए। हालांकि हेडन के उस बल्ले का बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल ने समर्थन किया और कहा कि 'बल्ले में ऐसी कोई गैरकानूनी बात नहीं है और गेंद को जब आप सही से हिट करते हैं तो वो अपने आप सीमा रेखा के पार चली जाती है' लेकिन आईपीएल में हेडन की टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना जिन्होंने खुद उस बैट का प्रयोग किया था कहा कि ' ये बल्ला गेंद को हिट करने के लिए तो काफी अच्छा है, लेकिन डिफेंड करने के लिए ये बल्ला सही नहीं है। इसी वजह से मैंने सामान्य बल्ले का प्रयोग करना शुरु कर दिया।' इसके बाद उस बल्ले का प्रयोग धीरे-धीरे बंद हो गया।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications