क्रिकेट इतिहास के 4 विवादित बल्ले, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल

St Lucia Zouks v Jamaica Tallawahs - 2019 Hero Caribbean Premier League (CPL)
क्रिस गेल का बल्ला भी काफी विवादों में रहा था

1.गेल का गोल्डेन बल्ला

क्रिस गेल अपने गोल्डन बैट के साथ
क्रिस गेल अपने गोल्डन बैट के साथ

क्रिस गेल के गोल्डन कलर के बल्ले ने भी काफी सूर्खियां बटोरी। ये बल्ला स्पॉर्टन कंपनी का था और इसे गोल्डन कलर में रंगा गया था। गेल ने पहले इस बल्ले का भारत में प्रयोग किया फिर ऑस्ट्रेलिया में 2015 के बिग बैश लीग सीजन में भी उन्होंने इसी बल्ले से बल्लेबाजी की। गेल ने बीबीएल में इस बल्ले से 23 रनों की छोटी सी पारी खेली और कुछ बड़े शॉट भी लगाए, हालांकि एक छोटी गेंद को पुल करने के चक्कर में वो आउट हो गए। लेकिन तब तक रंगीन बल्ले का प्रयोग करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन चुके थे।

गेल के इस बल्ले पर काफी विवाद पैदा हुआ। बहुत सारे लोगों का ये मानना था कि इस बैट के अंदर मेटल लगा हुआ है। लेकिन स्पॉर्टन के मालिक कुनाल शर्मा ने इस विवाद को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि' बल्ले पर जो हमने गोल्डन कलर लगाया है उसके अंदर कोई भी मेटल नहीं लगा हुआ है। क्रिकेट में इस बात को लेकर कई सारे नियम हैं कि किस तरह के बल्ले से खेलना है और किस तरह के बल्ले से नहीं'।

App download animated image Get the free App now