क्रिकेट इतिहास के 4 सबसे साहसी कृत्य

जब ग्रीम स्मिथ ने टूटे हाथ के बावजूद की बल्लेबाज़ी

दक्षिण अफ्रीका के महानतम खिलाड़ियों में से एक, ग्रीम स्मिथ को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच को बचाने के लिए टूटे हुए हाथ और चोटिल दाहिनी कोहनी के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा था। गौरतलब है कि स्मिथ चोटिल होने की वजह से मैदान में ना उतरने का मन बना चुके थे और उन्होंने मैच के 5 वें दिन अपनी किट भी नहीं ली थी। लेकिन जब मैच में सिर्फ 8.3 ओवर शेष थे और दक्षिण अफ्रीका ने 9वें विकेट खो दिए थे, मैच को बचाने के लिए स्मिथ को मैदान में उतरना पड़ा। हाथ और कोहनी में चोट के बावजूद वह क्रीज़ पर डटे रहे। स्मिथ और मखाया एनटिनी संजीदगी से बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश सिर्फ 11 गेंदें शेष रहते मिचेल जॉनसन ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया। भले ही दक्षिण अफ्रीका ने वह मैच खो दिया लेकिन अपने जुझारूपन से कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कई दिल जीते।