#3 ब्रेंडन मैकुलम - न्यूज़ीलैंड
ब्रेंडन मैकुलम के बारे में कहा जाता है कि वो खुलकर बल्लेबाज़ी करते हैं। उनकी तेज़ निगाहें और मज़बूत कलाइयां किसी भी गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा सकती हैं। उनकी बल्लेबाज़ी उनकी हेयरस्टाइल और टैटू की तरह अनोखी होती है। वो कई बार पिच पर आगे बढ़कर गेंदबाज़ के ऊपर से शॉट लगाते हैं। वो शॉट गेंद पर पुल शॉट लगाने में माहिर हैं। आईपीएल के पहले सीज़न में मैकुलम को केकेआर ने 7,00,000 अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था। और अपने पहले ही मैच में उन्होंने साबित किया कि उनकी क़ीमत बिलकुल सही है। आरसीबी के ख़िलाफ़ पहले मैच में उन्होंने नाबाद 158 रन की पारी खेली थी, जिसमें 13 छक्के शामिल थे। टी-20 के आगमन के बाद उन्होंने कई शॉट इजाद किए जिसकी वजह से उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 से ज़्यादा रन बना डाले। मैक्कुलम दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक लगाए हैं। वो न्यूज़ीलैंड के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में रन बनाथे थे। साल 2014 में उन्हें ‘न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वो न्यूज़ीलैंड के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया। उन्होंने टेस्ट में कुछ ऐसे दोहरे शतक लगाए हैं जिनका स्ट्राइक रेट बेहद शानदार है। अच्छे बल्लेबाज़ के अलावा वो एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं।