#2 तिलकरत्ने दिलशान - श्रीलंका
तिलकरत्ने दिलशान को दुनिया के बेहद बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। उन्होंने श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या के से प्रेरणा लेते हुए विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। वो पहली ही गेंद से आक्रामक खेल दिखाते थे और श्रीलंकाई टीम को कभी निराश नहीं करते थे। साल 2007-2008 के दौरान दिलशान को निचले क्रम में भेज दिया था लेकिन उन्होंने फिर ऊपरी क्रम में वापसी कर ली थी। साल 2009 के आईपीएल सीज़न के बाद में उनका जलवा देखने को मिला था, उन्होंने 13 आईपीएल मैच में 400 से ज़्यादा रन बनाए थे। उनके एक ख़ास शॉट को कॉमेंटेटर्स ने ‘दिलस्कूप’ का नाम दे दिया था। वो लगातार अच्छी बल्लेबाज़ी करते रहे और आसीसी वर्ल्ड टी-20 2009 में दिलशान ने अपनी टीम को फ़ाइनल में पहुंचाया था। हांलाकि फ़ाइनल में श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिलशान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में भी श्रीलंका को फ़ाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने 9 मैच में 500 से ज़्यादा रन बनाए थे। एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के अलावा वो एक अच्छे गेंदबाज़ भी हैं।