#1 एबी डीविलियर्स-दक्षिण अफ़्रीका
इस बात में ज़रा भी शक की गुंजाइश नहीं है कि क्रिकेट के इतिहास में उनके जैसा कलात्मक और रोमांचक बल्लेबाज़ आज तक नहीं हुआ है। हाल में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और हमें कई यादें दे गए हैं। हांलाकि वो अब सिर्फ़ विश्व की टी-20 लीग खेलेंगे जिसमें आईपीएल भी शामिल है। वो जिस तक के शॉट लगाते हैं उसे देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि वो इसी ग्रह के प्राणी हैं। उन्हें ‘मिस्टर 360 डिग्री’ कहा जाता है क्योंकि वो मैदान के किसी भी तरफ़ शॉट लगा सकते हैं। कई शॉट ऐसे होते जिससे भौतिकी के वैज्ञानिक भी अचंभे में पड़ जाते हैं। उन्होंने अपने फ़ैंस न सिर्फ़ दक्षिण अफ़्रीका, बल्कि पूरी दुनिया में बना लिए। भारत में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, क्योंकि आईपीएल में आज भी उनका जलवा कायम है। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं जिसमें वनडे में सबसे तेज़ शतक भी शामिल है। उन्होंने ये शतक वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ महज़ 31 गेंदों में लगाया था। एबी डिविलियर्स अपने टीम के लिए काफ़ी योगदान देते थे। हांलाकि वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़ थे, लेकिन कई बार मौके की नज़ाकत और वक़्त की ज़रूरत के हिसाब से भी बल्लेबाज़ी करते थे। साल 2012-13 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 220 गेंदों पर महज़ 33 रन बनाए थे। इससे साबित होता है कि वो संयम के साथ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट और वनडे में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 50 से ज़्यादा है। लेखक – स्मित शाह अनुवादक- शारिक़ुल होदा