2007 में भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बनने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने जनवरी 2017 में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद विराट कोहली को टीम की कमान मिली। वहीं धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उनके बाद कोहली को कप्तानी मिल गई थी। सभी टीमों में कप्तान के कुछ पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं। कई कैसे खिलाड़ी थे, जिन्हें धोनी किसी कीमत पर टीम से बाहर नहीं होने देते थे। हालाँकि उनके कप्तानी से हटने के साथ ही उनके कई पसंदीदा खिलाड़ी पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। इसी वजह से विराट कोहली की टीम में उन्हें जगह नहीं मिल रही। आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो धोनी की कप्तानी में तो हिट से लेकिन विराट की टीम में उन्हें जगह भी नहीं मिल रही।
#4 मोहित शर्मा
2013 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मोहित शर्मा ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2015 में खेला था। वह 2015 विश्वकप में टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल थे। उन्होंने अपने करियर में 26 वनडे और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन सभी मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान थे। इसके साथ ही मोहित आईपीएल में भी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता थी, अंतिम ओवरों में अपनी धीमी गेंदों से वह काफी विकेट चटकाते थे लेकिन कोहली के कप्तान बनने के बाद उन्हें कभी टीम में जगह नहीं मिली।
#3 रविन्द्र जडेजा
डेढ़ साथ पहले तक भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रहे रविन्द्र जडेजा अभी टीम में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। ओवल टेस्ट से पहले तक जडेजा के नाम वनडे में 155 और टेस्ट में 177 विकेट दर्ज थे। बल्लेबाजी में भी टेस्ट में उन्होंने 1204 और वनडे में 1914 रन बनाये हैं। वनडे करियर में जडेजा ने 136 वनडे मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 9 में विराट कोहली टीम के कप्तान थे। आईपीएल में जडेजा भी चेन्नई टीम का हिस्सा हैं और वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
#2 रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के नंबर एक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2010 से ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अश्विन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें सीमित ओवरों की भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। 2017 में धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ 8 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। हालाँकि, टेस्ट मैचों में वह आज भी कप्तान कोहली की पहली पसंद हैं और उन्हें लगातार टीम में जगह मिलती है।
#1 सुरेश रैना
इस सूची के बाकी 3 खिलाड़ियों की तरह रैना भी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वनडे क्रिकेट में 5500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी वह टीम से अंदर- बाहर होते रहे हैं। धोनी की कप्तानी में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे रैना पिछले 2-3 सालों में भारतीय टीम से बाहर ही रहे हैं। उन्हें को इंग्लैंड दौरे पर रायडू की जगह टीम में शामिल कर लिया गया था लेकिन एशिया कप की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। धोनी की कप्तानी में बल्लेबाजी के साथ ही रैना ने गेंदबाजी में भी टीम के लिए योगदान देते थे। विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद वह टीम में जगह बनाने के लिए लगातार जूझते नजर आए हैं। लेखक: मोहसिन, अनुवादक: ऋषि