4 नए नियम जो बिग बैश लीग में हो सकते हैं लागू, एक गेंद पर आउट होंगे 2 बल्लेबाज

Neeraj
CRICKET: DEC 18 BBL - Melbourne Stars vs Brisbane Heat - Source: Getty
CRICKET: DEC 18 BBL - Melbourne Stars vs Brisbane Heat - Source: Getty

Big Bash League New Proposed rules: ऑस्ट्रेलिया को हमेशा ही क्रिकेट में नए-नए प्रयोग करने के लिए जाना जाता रहा है। मॉडर्न क्रिकेट में कई सारी चीजें ऐसी हैं जिन्हें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही आजमाया था। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) कुछ और नए प्रयोग करने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में कुछ नए नियम जोड़े जा सकते हैं। दुनियाभर की टी-20 लीग्स में कई तरह के अनोखे नियम इस्तेमाल किए जाते हैं जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल नहीं होता है। CA अब जो नए नियम लाने जा रही है उनका इस्तेमाल केवल उनकी लीग में ही होगा। आइए जानते हैं कौन से हैं वो चार नए अनोखे नियम जिनका प्रयोग करने का विचार CA बना रहा है।

#4 डेजिग्नेटेड हिटर

डेजिग्नेटेड हिटर का नियम IPL में इस्तेमाल होने वाली इम्पैक्ट प्लेयर नियम से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, इसमें CA थोड़ा सा बदलाव करने की कोशिश में है। इम्पैक्ट प्लेयर में जहां पूरे खिलाड़ी को ही बदल दिया जाता है, लेकिन यहां ऐसा होता नहीं दिखेगा। इस नियम के तहत दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम देंगी जो सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए आएगा।

इस खिलाड़ी को फील्डिंग करने की भी जरूरत नहीं होगी। IPL में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर में किसी बल्लेबाज को बाहर करके गेंदबाज या किसी गेंदबाज को बाहर करके बल्लेबाज को लाया जा सकता है।

#3 बैक टू बैक ओवर

क्रिकेट में आमतौर पर देखा गया है कि हर ओवर के बाद एंड बदला जाता है, लेकिन CA इसमें भी बदलाव लाने का विचार कर रहा है। CA बैक टू बैक ओवर का नियम लाने के प्रयास में है। इस नियम के तहत एक ही एंड से लगातार दो ओवर कराया जा सकेगा। इसके साथ ही अगर कोई कप्तान चाहे तो अपने एक ही गेंदबाज से एक ही एंड से लगातार दो ओवर भी करा सकता है।

#2 डबल प्ले

अब तक क्रिकेट में एक गेंद पर एक ही बल्लेबाज को आउट होते देखा गया है, लेकिन CA एक ऐसा नियम लाने पर विचार कर रही है जिससे एक ही गेंद पर दो बल्लेबाजों को भी आउट किया जा सकेगा। जब कभी कोई खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू, कैच आउट या क्लीन बोल्ड हो जाता है तो ऐसे में दूसरे छोर के बल्लेबाज को आउट करने का कोई भी प्रावधान नहीं है।

हालांकि, CA के नए नियम के मुताबिक दोनों ही एंड पर रन आउट होने के साथ ही अगर एक बल्लेबाज किसी और तरह से आउट होता है तो दूसरे एंड के बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकेगा। कुल मिलाकर इस नियम के आने के बाद एक ही गेंद पर दो बल्लेबाजों का आउट होना संभव हो जाएगा।

#1 मेडन ओवर पर आउट

CA गेंदबाजों को खुश करने वाला एक नियम भी ला सकती है। इस नियम के तहत अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर डालता है तो बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है। हालांकि, इसमें थोड़ी सी ढील इस शर्त पर मिल सकती है कि उस गेंदबाज को चार की बजाय पांच ओवर कराए जाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications