नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई को आईसीसी वनडे रैंकिंग में शमिल किया गया

आईसीसी वनडे क्रिकेट रैंकिंग में 4 नई टीमों को शामिल किया गया है। नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई को आईसीसी रैंकिंग में जगह मिली है। अब से जब भी ये टीमें कोई एकदिवसीय मैच खेलेंगीं तो उनके प्रदर्शन के आधार पर उनके रैंकिंग में बदलाव होगा। आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नीदरलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का खिताब जीतकर वनडे स्टेटस का दर्जा हासिल किया था। वहीं हाल ही में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड, नेपाल और यूएई की टीमें शीर्ष 3 में जगह बनाने में सफल रही थीं। इसलिए इनको भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में जगह मिली है। स्कॉटलैंड के 28 प्वाइंट और यूएई के 18 प्वाइंट हैं। इस हिसाब से स्कॉटलैंड की टीम 13वें और यूएई की टीम 14वें पायदान पर है। वहीं नेपाल और नीदरलैंड को कम से कम 4 मैच खेलना होगा तब वो रैंकिंग में आ जाएंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now