आईसीसी वनडे क्रिकेट रैंकिंग में 4 नई टीमों को शामिल किया गया है। नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई को आईसीसी रैंकिंग में जगह मिली है। अब से जब भी ये टीमें कोई एकदिवसीय मैच खेलेंगीं तो उनके प्रदर्शन के आधार पर उनके रैंकिंग में बदलाव होगा। आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
नीदरलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का खिताब जीतकर वनडे स्टेटस का दर्जा हासिल किया था। वहीं हाल ही में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड, नेपाल और यूएई की टीमें शीर्ष 3 में जगह बनाने में सफल रही थीं। इसलिए इनको भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में जगह मिली है। स्कॉटलैंड के 28 प्वाइंट और यूएई के 18 प्वाइंट हैं। इस हिसाब से स्कॉटलैंड की टीम 13वें और यूएई की टीम 14वें पायदान पर है। वहीं नेपाल और नीदरलैंड को कम से कम 4 मैच खेलना होगा तब वो रैंकिंग में आ जाएंगे।
आईसीसी रैंकिंग में अब कुल मिलाकर 14 देश हो गए हैं। नेपाल और नीदरलैंड के रैंकिंग में शामिल होने के बाद कुल 16 देश हो जाएंगें। टॉप टीमों को अगर छोड़ दिया जाए तो अफगानिस्तान और ऑयरलैंड की टीम है।आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इन नई टीमों को तालिका में जोड़े जाने से टेस्ट मैच खेलने वाले 12 देशों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। अगले आईसीसी वर्ल्डकप का मेजबान इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में अभी पहले पायदान पर है। उसके बाद भारत का नंबर आता है जिसके इंग्लैंड से तीन अंक कम हैं। आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी विजेता पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर है। हालांकि आईसीसी वनडे रैंकिंग में शामिल होने वाली नई टीमों को विश्व कप खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।