2. सीके नायडू
सीके नायडू ने भारत के लिए 40 साल और 289 दिन की उम्र में टेस्ट मैच खेला। भारतीय टीम को मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन नायडू ने दूसरी पारी में शानदार 81 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए सीके नायडू घरेलू क्रिकेट में 69 वर्ष की उम्र तक खेलते थे रहे। जब वे जवान थे तब भारत के पास टेस्ट दर्जा नहीं था इसलिए संन्यास के पास ही 1932 में उनका डेब्यू हुआ था।
Edited by Naveen Sharma