भारत के पास क्रिकेट में टैलेंट की भरमार है। हर दिन एक नया चेहरा भारतीय क्रिकेट में दिखाई देता है। ऐसे में टीम में अपनी जगह को बनाए रखने के लिए भी काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है। खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह को बनाए रखते हैं, जिसके कारण नए टैलेंट को मौका मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले काफी समय से शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पुख्ता किए हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ी भारत को एक अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं। जिसके कारण एक नए चेहरे के साथ पारी की शुरुआत करना बेईमानी लगता है। इसके कारण कई खिलाड़ियों के लिए ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में खुद की जगह तलाशना मुश्किल हो गया है। आइए जानते हैं ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय वनडे क्रिकेट में ओपनर के नाते अपनी जगह खोज पाने में असमर्थ हैं: #4 मयंक अग्रवाल मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के घरेलू स्तर पर एक नई रन मशीन के तौर पर सामने आए हैं। मयंक अग्रवाल ने 32 पारियों में 67.56 की औसत से 2162 रन स्कोर किए हैं। रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे तक मयंक अग्रवाल ने हर टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के जरिए उन्हें नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल वीरेंदर सहवाग की तरह एक विस्फोटक बल्लेबाज है लेकिन फिर भी रोहित और शिखर धवन की जोड़ी के कारण उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है। #3 श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर भी अपने खेल के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर एक घातक टॉप क्रम के बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल में 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिए श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया था जिसके बाद अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने 14 पारियों में 439 रन स्कोर किए थे। इसके अलावा घरेलू स्तर पर भी श्रेयस अय्यर ने शानदार खेल दिखाया है। इसके बाद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में भी खेलने का मौका दिया गया। हालांकि श्रेयस अय्यर को मध्य क्रम में मैदान पर उतारा गया। श्रेयस अय्यर तीन नंबर के बाद खेलने में असहज महसूस करते हैं और खास स्ट्राइक रेट से नहीं खेल पाते हैं। श्रेयस अय्यर शीर्ष क्रम में खेलना चाहते हैं लेकिन यह मौका उन्हें नहीं मिल पा रहा है। #2 अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे टॉप क्रम के शानदार बल्लेबाज हैं। आईपीएल में राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए उन्होंने दो सीजन में 500 रन के स्कोर को पार भी किया। हालांकि भारतीय वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग करने का मौका काफी सीमित दिया गया है। उनको लगभग हर बार टीम में मध्य क्रम में ही मैदान पर उतारा गया है। #1 केएल राहुल केएल राहुल भी एक शानदार और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। केएल राहुल को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 158.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 659 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर मौके नहीं मिले। उन्हें मध्य क्रम में नंबर चार पर ज्यादा उतारा जाता है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के होते हुए उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजना भी काफी मुश्किल है। लेखक: गविश सोनी अनुवादक: हिमांशु कोठारी