केएल राहुल भी एक शानदार और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। केएल राहुल को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 158.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 659 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर मौके नहीं मिले। उन्हें मध्य क्रम में नंबर चार पर ज्यादा उतारा जाता है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के होते हुए उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजना भी काफी मुश्किल है। लेखक: गविश सोनी अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor