4)पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के लिए पृथ्वी से बेहतर युवा ओपनिंग बल्लेबाज़ मौजूदा दौर में मिलना मुश्किल है। साल 2018 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था। पिछले ही साल आईपीएल सीज़न के 9 मैच में 153.12 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 245 रन बनाए थे। घरेलू सर्किट में भी वो लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, यही वजह कि उनको भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था।
अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में कुल 3 पारियों में उन्होंने 237 रन बनाए थे, इसी खेल की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड दिया गया था। टेस्ट में उनका औसत 118.50 है और सर्वाधिक निजी स्कोर 134 है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल में हुई टेस्ट सीरीज़ में शामिल किया गया था। बदकिस्मती से एक अभ्यास मैच में उन्हें चोट लग गई थी और वो पूरी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज़ से बाहर हो गए थे। जब वो चोट से उभर जाएंगे, तब उन्हें ज़रूर वापसी का मौका मिलेगा।
लेखक- अश्वन राव
अनुवादक- शारिक़ुल होदा