4 Indian players captain only one odi: भारतीय टीम में खिलाड़ियों के लिए जगह बना पाना आसान नहीं होता है। सालों तक इंतजार और अच्छा प्रदर्शन करने पर ही टीम इंडिया में एंट्री नसीब होती है और केवल कुछ खिलाड़ी ही सभी फॉर्मेट में खेलने में सफल हो पाते हैं। वहीं, जिनकी जगह पक्की हो जाती है, उनका सपना काफी हद तक टीम इंडिया की कप्तानी करने का भी होता है। वनडे क्रिकेट में कप्तानी के लिए कई मापदंड होते हैं। इसी वजह से हमने कई ऐसे खिलाड़ी देखें, जो टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय तक कप्तान रहे लेकिन वनडे में उनका कप्तानी करियर बेहद सीमित रहा।
ऐसे ही कई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी हुए, जो वनडे में ज्यादा समय तक कप्तानी नहीं कर पाए। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैचों में नेतृत्व करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है, जिन्होंने 200 वनडे बतौर कप्तान खेले। वहीं, दूसरे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनका वनडे में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में करियर 174 मैचों का रहा, जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद सौरव गांगुली ने 146 मैचों में भारत की कमान संभाली। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 भारतीय का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सिर्फ एक वनडे के लिए कप्तान रहे।
1. गुंडप्पा विश्वनाथ
इस लिस्ट में पहला नाम गुंडप्पा विश्वनाथ का है, जिन्होंने भारत के लिए 25 वनडे खेले। हालांकि, विश्वनाथ को इस दौरान सिर्फ एक ही वनडे में कप्तान बनने का मौका मिला। उन्होंने साल 1981 में एक वनडे मुकाबले में कप्तानी की थी लेकिन उसमें भारतीय टीम को हार नसीब हुई थी।
2. सैयद किरमानी
भारत के दिवंगत विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी को भी अपने करियर में सिर्फ एक ही वनडे में टीम की कमान संभालने का मौका मिला। किरमानी ने साल 1983 में एक वनडे मुकाबले में कप्तानी की थी, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
3. मोहिंदर अमरनाथ
बल्लेबाजी ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का भारत के लिए काफी सफल करियर रहा। हालांकि, इस दिग्गज को भी अपने करियर में सिर्फ एक ही वनडे में भारत की कप्तानी का मौका मिला। हालांकि, अमरनाथ को ना तो जीत मिली थी और ना ही हार, क्योंकि साल 1984 में खेला गया गया यह मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।
4. अनिल कुंबले
भारत के सबसे सफल लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कुंबले ने अपने करियर में कई टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली लेकिन वनडे में सिर्फ एक ही बार ऐसा किया। उन्होंने साल 2002 में एक वनडे में कप्तानी की और उस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी।