जो रुट
वर्तमान इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रुट इस साल की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये की मूल कीमत के साथ बिना बिके रह गए। आश्चर्य की बात है कि आईसीसी टी -20 विश्व कप 2016 में अपनी 6 पारियों में 146.57 की स्ट्राइक रेट से 24 9 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले रुट ने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड के लिए 25 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, रूट ने 128.77 की स्ट्राइक रेट पर 743 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 90 है। अनुभवी और शानदार बल्लेबाज, रूट किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य क्रम में स्थिरता ला सकते हैं क्यूँकि इस समय उनके मध्य क्रम में कोई भी भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं है। बता दें कि इस सीज़न में पंजाब का मध्य क्रम पूरी तरह से करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज़ों पर निर्भर था जो अपेक्षाओं पर खरा उतरने में असफल रहे हैं। ऐसे में जो रुट की मौजूदगी टीम में एक नई जान फूँक सकती है।