क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। इन रिकॉर्ड के चलते ही खिलाड़ी क्रिकेट के खेल में मील के पत्थर स्थापित करते हैं। अपनी बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाने वाले खिलाड़ी के लिए रन बनाना सबसे ज्यादा अहम होता है। रनों के कारण ही उस बल्लेबाज की छवि भीड़ में अलग तरह से दिखाई देती है।
क्रिकेट की दुनिया में एकदिवसीय फॉर्मेट में दस हजार रन का आंकड़ा पार कर पाना किसी मील के पत्थर के समान ही होता है। किसी खिलाड़ी की सालों की मेहनत के बाद दस हजार रनों का आंकड़ा पार करना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं होता। हालांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि वनडे फॉर्मेट में दस हजार रनों का आंकड़ा पार कर पाना इतना आसान काम नहीं है। 50 ओवर के इस खेल में अभी तक सिर्फ 11 खिलाड़ी ही 10,000 रनों का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाए हैं।
विश्व में वनडे क्रिकेट में दस हजार रनों का आंकड़ा छूने के मामले में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत के हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है। वहीं अब भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली इस आकंड़े को छूने के लिए कतार में हैं।
आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने की संभावना सबसे ज्यादा है: