4 बल्लेबाज़ जो इस साल वनडे क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 10,000 रन

#3 क्रिस गेल (9420 रन)

अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल भी इस साल दस हजार रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। हालांकि क्रिस गेल काफी समय से टीम से अंदर बाहर की स्थिति से गुजर रहे हैं। अब क्रिस गेल को अगर लगातार कुछ एकदिवसीय मैचों में खेलने का मौका मिलता है तो गेल अच्छा प्रदर्शन करते हुए जरूर दस हजार रनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 275 एकदिवसीय मैचों में 9420 रन बनाए हैं। उन्होंने 50 ओवरों के इस प्रारूप में 22 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2015 में खेले गए विश्व कप में लगाया था। क्रिस गेल की एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 37.09 और स्ट्राइक रेट 85.57 की है। वर्तमान में क्रिस गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16 वें पायदान पर हैं। इसके साथ ही गेल दस हजार रन पूरा करने से महज 580 रन ही दूर हैं। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रायन लारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दस हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। अब क्रिस गेल वेस्ट इंडीज की तरफ से दस हजार रन स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं।