4 बल्लेबाज़ जो इस साल वनडे क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 10,000 रन

#2 एबी डीविलियर्स (9515 रन)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। एबी डीविलियर्स सुलझे हुए बल्लेबाजों में से एक हैं जो बिना रूके आक्रामक तरीके की बल्लेबाजी के लिए माहिर हैं। एबी डीविलियर्स की रन बनाने की क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एबी डीविलियर्स के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड और सबसे तेज 150 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब एबी डीविलियर्स दस हजार रनों का आंकड़ा छूने के नजदीक हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले एबी डीविलियर्स ने अब तक वनडे क्रिकेट में 225 मैच खेले हैं और 9515 रन स्कोर किए हैं। जल्द ही एबी डीविलियर्स दस हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैचों 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 101.07 की रही है। उनकी वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट नौ हजार से ज्यादा रन बना चुके खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। वर्तमान में वह एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी की सूची में 15वें स्थान पर हैं और दस हजार रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 485 रन ही दूर हैं। यहां इस बात की पूरी संभावना नजर आ रही है कि एबी डीविलियर्स इस साल दस हजार रन का आंकड़ा पार कर लेंगे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ जैक कैलिस ने ही वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे किए हैं। इसके बाद अब एबी डीविलियर्स जल्द ही दक्षिण अफ्रीका की ओर वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।

App download animated image Get the free App now