#2 नमन ओझा
नमन ओझा उसी दौर के खिलाड़ी हैं जब भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी जैसा सितारा मिला था। नमन ओझा एक आक्रामक बल्लेबाज थे और अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, वह कभी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं बन सके।
धोनी ने जब टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया तब नमन ओझा को 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था।
नमन ओझा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2010 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। उन्हें अपने वनडे करियर में मात्र एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह 1 रन ही बना पाए थे।
#3 गुरकीरत सिंह मान
गुरकीरत सिंह मान ने इंडिया ए तथा रणजी क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बनाई थी। गुरकीरत को उनके शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से टीम में शामिल किया गया था।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 जनवरी, 2016 को अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और तीन मैचों में मात्र 13 रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें दोबारा कभी वनडे प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिला।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।