बड़ौदा क्रिकेट टीम की बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त, 4 खिलाड़ी और टीम मैनेजर चोटिल

बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की बस एयरपोर्ट जा रही थी, जब वह दुर्घटनाग्रस्‍त हुई
बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की बस एयरपोर्ट जा रही थी, जब वह दुर्घटनाग्रस्‍त हुई

बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम (Baroda Women's Cricket team) शुक्रवार को जिस बस में बैठकर जा रही थी, उसका विशाखापट्नम के करीब एक्‍सीडेंट हो गया। इसमें चार खिलाड़ी और टीम मैनेजर को चोट लगी है। भारतीय सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी (India Senior Women's T20 Trophy) का मैच खेलकर एयरपोर्ट जा रही बस की लौरी से हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक थातीचेतलापालेम हाईवे पर यह दुर्घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक चार चोटिल खिलाड़‍ियेां और टीम मैनेजर को करीबी अस्‍पताल में ले जाया गया। फीमेल क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।

बड़ौदा ने गुरुवार को डॉ पीवीजी राजू एसीए स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में सौराष्‍ट्र का सामना किया था। बड़ौदा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को 20 ओवर में 117/6 के स्‍कोर पर रोका। ध्रूवी पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के अपने कोटे में 24 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके बाद कप्‍तान यास्तिका भाटिया (64*) की उम्‍दा पारी की बदौलत बड़ौदा ने पांच गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। बता दें कि भारतीय महिला सीनियर टी20 ट्रॉफी 2022 की शुरूआत 11 अक्‍टूबर को हुई थी। कुल 37 टीमों को पांच ग्रुपों में बाटा गया था।

बड़ौदा को मुंबई, विदर्भ, बंगाल, सौराष्‍ट्र, चंडीगढ़ और पांडिचेरी के साथ ग्रुप सी में रखा गया था। यास्तिका भाटिया के नेतृत्‍व वाली बड़ौदा का ग्रुप चरण में मिश्रित प्रदर्शन रहा। उनकी टीम ने छह में से तीन मैच जीते। वह अपने ग्रुप में पांचवें स्‍थान पर रही और नॉकआउट के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी।

जहां बड़ौदा ने सौराष्‍ट्र, यास्तिका और बंगाल को मात दी, वहीं उसे मुंबई, विदर्भ और चंडीगढ़ से शिकस्‍त मिली। टूर्नामेंट का नॉकआउट कार्यक्रम और फाइनल बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment