#2 सर गारफील्ड सोबर्स
वेस्टइंडी के सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अपने करियर में उन्होंने 57.8 की औसत से 8032 टेस्ट रन स्कोर किए। वहीं सोबर्स ने साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 365 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी के अलावा सोबर्स की गेंदबाजी भी काफी शानदार थी। सोबर्स में खासियत थी कि वो स्पिन और तेज दोनों ही गति से गेंदबाजी कर सकते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 235 विकेट हासिल किए।
Edited by Staff Editor