#2 जेम्स विंस
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का बल्ला भी इस सीजन बिगबैश में अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स के लिए खूब चला है और उन्होंने टीम को ख़िताब जिताने में अहम योगदान दिया है। विंस ने प्लेऑफ और फाइनल लगातार दो अहम मुकाबलों में ९०+ का स्कोर बनाया और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। विंस को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत उन्हें उनका पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन दिलवा सकती है।
#1 झाय रिचर्डसन
इस साल आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के ना होने से उन्हीं के हमवतन तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पर सभी की नजरे होंगी। रिचर्डसन एक शानदार टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और इस सीजन उन्होंने बिगबैश लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाए। रिचर्डसन ने 17 पारियों में 29 विकेट अपने नाम किये और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अहम योगदान दिया। आईपीएल में कई टीमों को अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश है जो विकेट लेने का काम कर सके। ऐसे में कई आईपीएल टीमों की नजर इस गेंदबाज पर होंगी।