4.वॉशिंगटन सुंदर
स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक विकेट लिया। इसके अलावा बैटिंग में 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली। शार्दुल ठाकुर के साथ उन्होंने जिस तरह की साझेदारी की वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने दूसरी पारी में भी 29 गेंद पर 22 रन भारतीय टीम को इस तरह के ऑलराउंडर की जरुरत है और उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है।
Edited by सावन गुप्ता