4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट में मिल सकता है मौक़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के तुरंत बाद टीम इंडिया को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। लेकिन इस टेस्ट में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकट में व्यस्त होंगे जो उनके लिए 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्ट सीरीज़ के लिए एक अच्छा अभ्यास होगा। इस लिए अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों दिख सकते हैं और कुछ खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं 4 ऐसे क्रिकेटरों पर जो इस टेस्ट में भारतीय टीम की अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं:

#1 मयंक अग्रवाल

पिछले सीज़न में मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया थे। कर्नाटक के इस 27 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी की अपनी 13 पारीयों में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए थे जिसमें 5 शतक, 2 अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 304 रन था। मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना फॉर्म जारी रखा और 8 मैचों में 723 रनों के साथ स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। पिछले सीजन में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने रिकार्ड 2141 रन बनाए जो कि घरेलू क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोत्तम स्कोर है। घरेलू मैदान में होने वाले इस टेस्ट में मयंक को उनका पहला टेस्ट खेलना का मौका मिल सकता है। कप्तान कोहली की बेंगलुरू टेस्ट में ग़ैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में करुण नायर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

#2 करुण नायर

टेस्ट क्रिकेट में भारत का दूसरा ट्रिपल सेंचुरियन बनने से लेकर टीम इंडिया से बाहर होने तक, करुण की कहानी बहुत दिलचस्प रही है।2017-2018 सीज़न में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है और 11 पारीयों में 68 रनों की औसत से 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 612 रन बनाए हैं। भारतीय टीम में रहते हुए 7 टेस्ट मैचों में करुण नायर ने 62.33 की शानदार औसत से रन बनाए हैं और निश्चित रूप से उन्हें मध्य क्रम की मजबूती के लिए टीम में एक और मौका दिया जाना चाहिए।

#3 श्रेयस अय्यर

मुंबई के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में चयनकर्ताओं के लिए एक संभावित विकल्प होंगे गौरतलब है कि अय्यर हाल ही में भारतीय एकदिवसीय और टी 20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दाएं हाथ के मध्य क्रम के इस बल्लेबाज ने अभी तक 6 एकदिवसीय मैचों में 42 की औसत से 206 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट में अय्यर जा प्रदर्शन शानदार रहा है। 2015-2016 के रणजी सीज़न ने मुंबई के इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी 18 पारी में 13.2 रनों की औसत से 73.38 की औसत से 4 शतक और 7 अर्धशतक सहित 1321 रन बनाए थे। इस के अलावा उस सीज़न में एक डबल सेंचुरी भी उनके नाम दर्ज है। नियमित टेस्ट खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।

#5 युज़वेंद्र चहल

अन्य क्रिकेटरों के विपरीत, चहल घरेलू स्तर पर ज़्यादा कामयाब नहीं रहे हैं और 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 वर्षीय इस लेग स्पिनर ने 33.90 की औसत से सिर्फ 70 विकेट लिए हैं। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की और से खेलते हुए एकदिवसीय और टी -20 मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की है। चहल ने ओडीआई में 21.83 की औसत से 43 और टी 20 मैचों में 18.85 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के किसी भी रूप में यह लेग स्पिनर बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं, ऐसे में क्रिकेट के छोटे प्रारूपों में उनकी सफलता को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलना का मौका दे सकते हैं। लेखक: मीत सम्पत अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications