4 खिलाड़ी जो वनडे में साल 2018 का दूसरा दोहरा शतक लगा सकते हैं

वनडे क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में 200 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया था, लेकिन इसके बाद तो 200 रन बनाने का दौर ही शुरू हो गया।

भारतीय क्रिकेट टीम से ही वीरेंद्र सहवाग ने वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगाया और इसके बाद रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया और दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। हालांकि वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम एक या दो नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इन खिलाड़ियों के अलावा 2015 में हुए विश्वकप में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने मार्टिन गुप्टिल ने भी दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया था। हाल ही में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने भी वनडे इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। फखर ने 210 रनों की पारी खेली थी

आइए यहां उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे, जो वनडे में साल 2018 का दूसरा दोहरा शतक लगा सकते हैं:

#4 जॉनी बैर्स्टो (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो इस साल शानदार फॉर्म में हैं। साल 2011 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले जॉनी बैर्स्टो ने 51 वनडे मुकाबले खेलते हुए 1962 रन स्कोर किए हैं।

बैर्स्टो से साल 2018 के दूसरे दोहरे शतक की उम्मीद की जा सकती है। उनका अभी तक का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 141 रन हैं और इस साल के आखिरी में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो इंग्लैंड की तरफ से पहला दोहरा शतक लगा पाते हैं या नहीं।

#3 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साल 2013 में क्विंटन डी कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद से वो वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबले खेले चुके हैं और इन मुकाबलों में क्विंटन डी कॉक ने 45.41 की औसत से 3860 रन बनाए हैं। इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 178 रन है जो कि उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।

दक्षिण अफ्रीका इस समय श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेल रही है और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन एकदिवसीय मुकाबलों में आमना-सामना करना है। ऐसे में क्विंटन डी कॉक के पास दोहरा शतक लगाने के भरपूर मौके हैं।

#2 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच भी इस सूची में शामिल हैं। आरोन फिंच ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभी तक 93 मुकाबलों में खेलते हुए 3361 रन स्कोर किए हैं। हाल ही में आरोन फिंच ने टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच दोहरे शतक लगाने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ पांच एकदिवसीय, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और भारत के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं।

#1 रोहित शर्मा (भारत)

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक अलग ही जलवा देखने को मिलता है। साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम तीन बार वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अभी तक उन्होंने 183 वनडे मुकाबले खेलते हुए 6748 रन स्कोर किए हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन स्कोर करने के मामले में भी रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित शर्मा को इस साल एशिया कप खेलना है और निश्चित ही रोहित शर्मा साल 2018 का दूसरा दोहरा शतक लगाने की प्रबल दावेदारी रखते हैं।

लेखक: मद्रास चरण

अनुवादक: हिमांशु कोठारी