#3 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साल 2013 में क्विंटन डी कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद से वो वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबले खेले चुके हैं और इन मुकाबलों में क्विंटन डी कॉक ने 45.41 की औसत से 3860 रन बनाए हैं। इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 178 रन है जो कि उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।
दक्षिण अफ्रीका इस समय श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेल रही है और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन एकदिवसीय मुकाबलों में आमना-सामना करना है। ऐसे में क्विंटन डी कॉक के पास दोहरा शतक लगाने के भरपूर मौके हैं।