#2 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच भी इस सूची में शामिल हैं। आरोन फिंच ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभी तक 93 मुकाबलों में खेलते हुए 3361 रन स्कोर किए हैं। हाल ही में आरोन फिंच ने टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच दोहरे शतक लगाने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ पांच एकदिवसीय, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और भारत के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं।
Edited by Staff Editor