आर विनय कुमार अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के अहम गेंदबाज़ रहे हैं लेकिन भारतीय टीम में वह हमेशा अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह एक ऐसे मध्यम तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने गति से अधिक गेंदबाज़ी में विभिन्नता पर भरोसा किया। विनय कुमार ने 2010 में ग्रॉस आइलेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपने पहले टी-20 के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। हालाँकि, उन्होंने भारत के लिए 31 एकदिवसीय मैचों में हिस्सा लिया लेकिन ज़्यादा देर तक वह टीम में बने रहने में सफल नहीं हो सके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला और अपने करियर में 9 टी-20 मैचों में कुल 10 विकेट लिए।
Edited by Staff Editor