भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सुरेश रैना पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ये कारनामा वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के वो सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे। 2013 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उन्होंने आईपीएल के सभी मैचों में हिस्सा लिया। उसी सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेंदों पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पंजाब की टीम 171 रन ही बना पाई। इस आईपीएल सीजन में वो गुजरात लॉयंस की टीम के कप्तान हैं और अपने अब तक के शानदार फॉर्म को जरुर बरकरार रखना चाहेंगें।
Edited by Staff Editor