क्रिस गेल को अगर टी-20 का किंग कहें तो गलत नहीं है। कुछ प्लेयर ऐसे होते हैं जो अपने दम पर लोगों को मैदान तक खींच लाते हैं। क्रिस गेल उन्हीं में से एक प्लेयर हैं। वो दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार शतक लगा चुके हैं। उन्होंने ये दोनों शतक टी-20 वर्ल्ड कप में जड़ा। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल रिकॉर्ड 5 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने ये पांचो शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए जड़े। गेल की उम्र इस वक्त 37 साल है और अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर निश्चित ही दर्शकों का वो और मनोरंजन करना चाहेंगें। क्रिस गेल अपने दम पर कई बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जिता चुके हैं। इस सीजन में भी वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ही खेलते नजर आएंगें। निश्चित ही आरसीबी की टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी ताकि वो अपने आईपीएल के सूखे को खत्म कर सके। लेखक-शंकर नारायण अनुवादक-सावन गुप्ता