मुरली विजय भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर देखे जाते हैं। उन्होंने कई बार टीम को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाबी हासिल की है। वहीं कई लोग इस बात को नहीं जानते होंगे कि साल 2014 में जब भारत ने इंग्लैंड दौरा किया था तो मुरली विजय टीम की ओर से उस दौरान सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि इस बार कहानी बिल्कुल उलट है। इस बार इंग्लैंड दौरे में मुरली विजय का बल्ला शांत है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुरली विजय को संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। इंग्लैंड के गेंदबाजों की गेंदबाजी को समझने में मुरली विजय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मुरली विजय इंग्लैंड के आगे आसानी से घुटने टेक दे रहे हैं। सीरीज के बाद चयनकर्ताओं की मुरली विजय पर भी टीम में जगह को लेकर तलवार लटक सकती है।