दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुना गया। चोटिल ऋद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया। वहीं भारत के वार्म अप मैच में दिनेश कार्तिक ने 95 गेंदों का सामने करते हुए 82 रन ठोक डाले थे। ऐसे में उनसे उम्मीदें की जाने लगी थी कि दिनेश कार्तिक इस सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि उम्मीदों पर पानी फिरते देर नहीं लगता है और दिनश कार्तिक के मामले में भी यही देखने को मिला। दिनेश कार्तिक अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाए और रन स्कोर करने में नाकाम साबित हुए। वहीं विकेटकीपिंग में भी दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विकेटकीपिंग के दौरान दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजने के कई मौके गंवाए। पहले दो टेस्ट मैचों में अगर दिनेश कार्तिक के रन स्कोर करने को लेकर बात की जाए तो दिनेश कार्तिक ने पहले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 0, 21, 1, 0 रन स्कोर किए हैं। ऐसे में सीरीज के आखिर में दिनेश कार्तिक का टीम से बाहर होना लगभग तय है। लेखक: सूरज श्री गणेश अनुवादक: हिमांशु कोठारी