#4 काइरोन पोलार्ड
इस साल मुंबई इंडियन टीम मैनेजमेंट ने काइरोन पोलार्ड को रिटेन करने के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था। ये बात बहुत लोगों को हज़म नहीं हुई थी, क्योंकि पोलार्ड अब इतनी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाते हैं जैसा कि पहले किया करते थे। पोलार्ड का इस सीज़न में प्रदर्शन बेहद बुरा रहा। 9 आईपीएल मैच में उन्होंने 130 की स्ट्राइक रेट से महज़ 133 रन बनाए थे, हांलाकि ये चौंकाने वाली बात है कि उन्हें 9 मैच खेलने का मौका क्यों दिया गया। इतने बुरे खेल के बाद शायद ही मुंबई टीम में उनके लिए जगह बन पाएगी। 3 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए प्ले-ऑफ़ में इस साल न पहुंचना बेहद निराशाजनक रहा, उम्मीद है कि अगले सीज़न में इसका ख़ामियाज़ा इन खिलाड़ियों को भुगतना पड़ सकता है। लेखक- प्रथिक आर अनुवाद- शारिक़ुल होदा