ऐसे 4 खिलाड़ी जो भारतीय वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं

Enter cap

टीम इंडिया ने हाल में ही बांग्लादेश को हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। भारत ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से ही अपना दबदबा बनाए रखा था। सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारत जीत हासिल करने में नाकाम रहा, हांलाकि इस मैच में टीम इंडिया के कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।

किसी भी टूर्नामेंट को जीतना टीम इंडिया के लिए सबसे अहम है, लेकिन ये भी बेहद ज़रूरी है कि टीम में अच्छे खिलाड़ियों को मौका मिले ताकि वो अपने हुनर को साबित कर सकें। टीम इंडिया में कई ऐसी परेशानियां हैं जिन पर ध्यान देना ज़रूरी है।

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर स्थिर और मज़बूत नहीं है, इसके अलावा भारत के पास बैक-अप पेस गेंदबाज़ की कमी है। टीम इंडिया को ये समस्या सुलझानी होगी क्योंकि अगले साल वर्ल्ड़ कप खेला जाने वाला है। हम यहां उन 4 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि ये क्रिकेटर अपने मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैं।

#4 दीपक चाहर

En

दीपक चाहर इस साल के आईपीएल सीज़न के दौरान चर्चा में आए थे, उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। चाहर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला था। इस मैच में चाहर ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे। चाहर को एशिया कप 2018 में शार्दुल ठाकुर की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया था। वहां उन्होंने 9.25 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे। अब चयनकर्ता चाहर पर भरोसा करेंगे या नहीं, ये कहना मुश्किल है।

#3 सिद्धार्थ कौल

Enter capt

सिद्धार्थ कौल घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल की सनराइज़र्स हैदराबाद टीम वो डेथ बॉलर की भी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वो इस कामयाबी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में नाकाम रहे हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में उन्हें मौका मिला था, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। एशिया कप में भी वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 9 ओवर में 58 रन लुटाए थे। इतने बुरे खेल के बाद शायद ही चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में मौका देंगे।

#2 मनीष पांडेय

Ent

टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी इसके मिडिल ऑर्डर को लेकर है। चयनकर्ताओं ने इस बल्लेबाज़ी क्रम में कई खिलाड़ियों को आज़माया है, मनीष पांडेय भी उन में से एक हैं। हांलाकि मनीष को कई मौके मिले हैं लेकिन वो ख़ुद को स्थापित करने में नाकाम रहे हैं। पांडेय को एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में मौका दिया था, जिसे वो भुना नहीं पाए। वो इस मैच में महज़ 8 रन ही बना पाए थे। मनीष पांडेय को ऐसे प्रदर्शन के बाद भविष्य में मौका मिलना बेहद मुश्किल है।

#1 दिनेश कार्तिक

Ent

दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में कई मौके दिए गए थे लेकिन वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। वो अक्सर नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं। एशिया कप के दौरान वो हर मैच में प्लेइंग XI में शामिल थे लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन था। मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ियों के बीच जद्दोजगह जारी है। ऐसे में कार्तिक को अपनी ग़लती की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ये मुमकिन है कि कार्तिक की जगह टीम में श्रेयष अय्यर या ऋषभ पंत को मौका मिल जाए।

लेखक - रैना सिंह

अनुवादक - शारिक़ुल होदा

Edited by सावन गुप्ता