#3 सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल की सनराइज़र्स हैदराबाद टीम वो डेथ बॉलर की भी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वो इस कामयाबी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में नाकाम रहे हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में उन्हें मौका मिला था, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। एशिया कप में भी वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 9 ओवर में 58 रन लुटाए थे। इतने बुरे खेल के बाद शायद ही चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में मौका देंगे।
Edited by सावन गुप्ता