#1 इशांत शर्मा
इशांत शर्मा टेस्ट में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हैं लेकिन काफी समय से वनडे क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 20 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था, उसके बाद से उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है।
इशांत शर्मा ने इस साल आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 13 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए। इशांत शर्मा ने भारत के लिए 80 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं।
इशांत भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वह ऊँचे कद के तेज गेंदबाज हैं और वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर जहां स्विंग नहीं होता है वहां पर वह अधिक उछाल प्राप्त कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।