4 खिलाड़ी जो भारतीय वनडे टीम में जल्द वापसी कर सकते हैं

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हार गई थी। यह पहला मौका था जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को द्विपक्षीय सीरीज में हार मिली थी। अभी तक कोहली की कप्तानी में खेले 52 वनडे मैचों में टीम को 39 जीत मिली है। उनकी कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 76.47 का है। भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी परेशान है साथ ही इंग्लैंड में चहल भी कामयाब नहीं रहे थे। 15 सितम्बर से एशिया कप की शुरुआत हो रहीु है और अगले साल विश्वकप भी है। ऐसे में भारतीय टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस लाने पर विचार कर सकती है। आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जो जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं:

#1 अम्बाती रायडू

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2013 में वनडे डेब्यू करने वाले रायडू का बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का है। उन्होंने 34 मैचों में 1055 रन बनाये हैं और उनका सर्वोच्य स्कोर 124* रहा है। इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए रायडू ने 16 मैचों में 149.75 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाये। इसके बाद उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में हुआ था। हालाँकि यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उनकी जगह सुरेश रैना को मौका मिल गया। हाल ही में इंडिया ए की तरफ से चार टीमों के बीच हुए वनडे सीरीज में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था। ऐसे में एशिया कप से टीम में उनकी वापसी तय दिख रही है।

#2 केदार जाधव

2014 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले जाधव टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। 40 वनडे मैचों में उन्होंने 39.90 की औसत से 798 रन बनाये हैं। इसके साथ ही उन्होंने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा है। आईपीएल के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। चतुष्कोणीय सीरीज में वापसी करते हुए उन्होंने इंडिया बी के तरफ से कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली। इसके बाद भी करीब 4 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे जाधव पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। उन्हें फॉर्म में आने के लिए कुछ मैच लगेंगे लेकिन उन्होंने टीम में वापसी के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।

#3 रविचंद्रन अश्विन

भारत के लिए 111 वनडे मैच खेलने वाले अश्विन काफी समय तक भारतीय वनडे टीम के प्रमुख गेंदबाज थे। इस दौरान उन्होंने 4.91 की इकॉनमी से रन देकर 150 विकेट झटके । इसके साथ ही वह बल्ले से भी काफी सक्षम खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खराब प्रदर्शन और उनके बाद कुलदीप-चहल की शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें सीमित ओवरों की टीम से बाहर होना पड़ा था। इस साल आईपीएल में उन्होंने 10 विकेट लेने के साथ 102 रन भी बनाये। 2017-18 सत्र के विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गेंद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और विश्वकप भी इंग्लैंड में होने वाला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें वापस लाने पर विचार कर रही होगी।

#4 रविन्द्र जडेजा

करीब 10 साल पहले भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले जडेजा ने अभी तक 136 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1914 रन निकले हैं जबकि उन्होंने 155 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। भारत के लिए उन्होंने अपना अंतिम मैच पिछले साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 5 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाये जबकि सिर्फ 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इंग्लैंड में हुए 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 13 विकेट लेने वाले जडेजा गेंद के अलावा निचले क्रम में बल्ले से भी तेजी से रन बना सकते हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शामिल हैं। उम्मीद की जा सकती है कि एशिया कप से वह भारतीय वनडे टीम में वापसी कर लेंगे। लेखक: अश्वन, अनुवादक: ऋषि