#3 रविचंद्रन अश्विन
भारत के लिए 111 वनडे मैच खेलने वाले अश्विन काफी समय तक भारतीय वनडे टीम के प्रमुख गेंदबाज थे। इस दौरान उन्होंने 4.91 की इकॉनमी से रन देकर 150 विकेट झटके । इसके साथ ही वह बल्ले से भी काफी सक्षम खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खराब प्रदर्शन और उनके बाद कुलदीप-चहल की शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें सीमित ओवरों की टीम से बाहर होना पड़ा था। इस साल आईपीएल में उन्होंने 10 विकेट लेने के साथ 102 रन भी बनाये। 2017-18 सत्र के विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गेंद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और विश्वकप भी इंग्लैंड में होने वाला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें वापस लाने पर विचार कर रही होगी।
Edited by Staff Editor