#4 रविन्द्र जडेजा
करीब 10 साल पहले भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले जडेजा ने अभी तक 136 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1914 रन निकले हैं जबकि उन्होंने 155 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। भारत के लिए उन्होंने अपना अंतिम मैच पिछले साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 5 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाये जबकि सिर्फ 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इंग्लैंड में हुए 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 13 विकेट लेने वाले जडेजा गेंद के अलावा निचले क्रम में बल्ले से भी तेजी से रन बना सकते हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शामिल हैं। उम्मीद की जा सकती है कि एशिया कप से वह भारतीय वनडे टीम में वापसी कर लेंगे। लेखक: अश्वन, अनुवादक: ऋषि