क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। क्रिकेट इतिहास में हमने कई खिलाड़ियों को लंबे समय तक खेलते हुए देखा है। अपनी फिटनेस और खेल में लगातार सुधार कर कई खिलाड़ियों ने दो दशक से भी लंबे समय तक अपनी टीम के लिए खेला है।
हालांकि वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका क्रिकेट करियर एक साल का भी नहीं रहा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 4 ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया:
1.क्रिस्टोफर कार्टर (21 साल)
हांगकांग के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिस्टोफर कार्टर ने अभी हाल ही में महज़ 21 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 16 नवंबर, 2015 को यूएई के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। वहीं अपने टी-20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी उन्होंने इसी साल 21 नवंबर, 2015 को ओमान के खिलाफ की थी।
अपने तीन साल के छोटे क्रिकेट करियर में कार्टर ने 11 वनडे मैचों की अपनी 9 पारियों में लगभग 12 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए और अपना आखिरी वनडे उन्होंने भारत के खिलाफ 18 सितम्बर, 2018 को खेला था। अपने टी-20 करियर में भी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 10 मैचों की अपनी 5 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए। अपने एक इंटरव्यू में कार्टर ने बताया कि वह क्रिकेट से संन्यास लेकर पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाएंगे और उनका सपना है कि वह एक दिन पायलट बने।
2. जफर अंसारी (25 साल)
इंग्लैंड के उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी जफर अंसारी ने महज़ 25 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे मैच खेलने वाले अंसारी ने अक्टूबर, 2016 को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सब को चौंका दिया था। 8 मई, 2015 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अंसारी ने अपना आखिरी मैच नवंबर, 2015 को खेला।
अपने 6 महीने के छोटे से क्रिकेट करियर में अंसारी ने 1 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेले। बाएं हाथ के स्पिनर और मध्य-क्रम के बल्लेबाज़ अंसारी ने संन्यास के बाद कहा कि वह अन्य क्षेत्रों में अपना हाथ आज़मायेंगे और कानून की पढ़ाई कर वकील बनना चाहते हैं।
3. जेम्स टेलर (26)
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बेहतरीन दौर में इंग्लिश बल्लेबाज़ जेम्स टेलर के करियर का बेहद दुखद अंत हुआ। अप्रैल 2016 में केवल 26 वर्ष की उम्र में उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने को मजबूर होना पड़ा। इंग्लैंड के मध्य-क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ टेलर ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज़ किया और अपनी 26 पारियों में 42.23 की औसत से 1 शतक और 7 अर्धशतकों सहित 887 रन बनाए।
वहीं 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतकों सहित 312 रन बनाए। अपने करियर का अंतिम मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी, 2016 को खेला। 2016 में दिल की गंभीर बीमारी की वजह से जेम्स टेलर को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहना पड़ा।
4. क्रेग कीस्वेटर(27)
इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कीस्वेटर ने महज़ 27 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा।
नॉर्थम्प्टनशायर के खिलाफ खेलते हुए एक बाउंसर उनकी आँख पर लगी। चोट से उबरने के बाद जब वह अपनी टीम के साथ दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर गए तो टी-20 सीरीज़ में उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी जिसकी वजह थी उनकी आँखों की रोशनी कम होना।
अंत में कीस्वेटर को क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। जून 2015 में केवल 27 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 46 वनडे और 27 टी-20 खेलते हुए क्रमशः 1054 और 526 रन बनाए हैं। वर्तमान में, क्रेग कीस्वेटर एक गोल्फर हैं और उनका ज़्यादातर समय गोल्फ मैदान पर ही बीतता है।