4 खिलाड़ी जिन्होंने कम उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

Enter caption

1.क्रिस्टोफर कार्टर (21 साल)

Enter caption

हांगकांग के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिस्टोफर कार्टर ने अभी हाल ही में महज़ 21 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 16 नवंबर, 2015 को यूएई के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। वहीं अपने टी-20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी उन्होंने इसी साल 21 नवंबर, 2015 को ओमान के खिलाफ की थी।

अपने तीन साल के छोटे क्रिकेट करियर में कार्टर ने 11 वनडे मैचों की अपनी 9 पारियों में लगभग 12 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए और अपना आखिरी वनडे उन्होंने भारत के खिलाफ 18 सितम्बर, 2018 को खेला था। अपने टी-20 करियर में भी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 10 मैचों की अपनी 5 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए। अपने एक इंटरव्यू में कार्टर ने बताया कि वह क्रिकेट से संन्यास लेकर पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाएंगे और उनका सपना है कि वह एक दिन पायलट बने।

Edited by मयंक मेहता