4. क्रेग कीस्वेटर(27)
Ad

इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कीस्वेटर ने महज़ 27 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा।
Ad
नॉर्थम्प्टनशायर के खिलाफ खेलते हुए एक बाउंसर उनकी आँख पर लगी। चोट से उबरने के बाद जब वह अपनी टीम के साथ दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर गए तो टी-20 सीरीज़ में उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी जिसकी वजह थी उनकी आँखों की रोशनी कम होना।
अंत में कीस्वेटर को क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। जून 2015 में केवल 27 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 46 वनडे और 27 टी-20 खेलते हुए क्रमशः 1054 और 526 रन बनाए हैं। वर्तमान में, क्रेग कीस्वेटर एक गोल्फर हैं और उनका ज़्यादातर समय गोल्फ मैदान पर ही बीतता है।
Edited by मयंक मेहता