IPL 2018: टीमों द्वारा बाहर बिठाए गए 4 खिलाड़ी जो किसी अन्य टीम के लिए खेल सकते थे

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीज़न प्रगति पर है और यह सीज़न कई मायनों में सबसे रोमांचक रहा है। इस सीज़न में जहां अभी तक की सर्वश्रेष्ट टीमें विफल रहीं, वहीं अंडररेटड टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल हमेशा युवा और अनुभवहीन खिलाडियों को अपनी क्षमता दिखाने का एक आदर्श मंच उपलब्ध करवाता आया है। आईपीएल में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बल पर कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में भी कामयाब हुए हैं। लेकिन वर्तमान सत्र में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको अपनी टीम की अंतिम एकादश में जगह बनाने का अभी तक मौका नहीं मिला है और जो किसी दूसरे टीम में शामिल होकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकते थे:

Ad

राहुल चहर

राहुल चहर प्रतिभावान युवा लेग स्पिनर हैं। वह पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजीएंट्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 3 मैचों में गेंदबाज़ी की थी। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल चहर को मयंक मार्कण्डेय के रहते हुए अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ग़ौरतलब है कि मार्कण्डेय ने अभी तक अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने इस सीज़न में कई मौकों पर पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया है। चहर एक शानदार लेग स्पिनर है और अपनी सटीक गेंदबाज़ी से वह विपक्षी बल्लेबाज़ों पर हावी होने में सक्षम हैं। मुंबई के अलावा कई टीमें ऐसी हैं, जिनको एक अदद स्पिनर की कमी खल रही है, ऐसे में चहर उनके लिए गेंदबाज़ी कर सकते थे।

ध्रुव शौरी

रणजी ट्रॉफी में ध्रुव शौरी दिल्ली टीम के लिए खेलते हैं और इस साल उन्होंने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इस साल आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेल रहे ध्रुव ने केवल एक ही मैच में शिरकत की है। सर्वोत्तम खिलाड़ियों से भरी हुई चेन्नई सुपरकिंग्स में वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर केवल चौथे विकल्प हैं। शौरी बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अपने प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें चेन्नई टीम में चुना गया था। वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर पावरप्ले का भरपूर उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में जब आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स अपने सलामी बल्लेबाज़ों की खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ध्रुव शौरी उनके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकते थे।

टी नटराजन

2016 तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले थंगरासु नटराजन ने को आईपीएल के पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब टीम द्वारा चुना गया था। हालाँकि पिछले सीज़न में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। नटराजन को इस वर्ष सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा खरीदा गया था, लेकिन टीम के सभी गेंदबाज़ अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं, ऐसे में यह बेहद मुश्किल है कि नटराजन को टीम के लिए एक खेलने का मौका मिलेगा। नटराजन के पास यॉर्कर करने और गेंद को टर्न कराने की क्षमता है। वह नियमित अंतराल में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, ऐसे में वह सीएसके और आरसीबी जैसी टीमों के लिए एक विकल्प हो सकते थे।

बासिल थम्पी

बासिल थम्पी घरेलू क्रिकेट में सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है और इस आईपीएल में वह सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। वह देश के सर्वश्रेष्ठ टी -20 गेंदबाजों में से एक हैं और किसी भी टीम के लिए एक 'ट्रम्प कार्ड' से कम नहीं हैं। लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और टी नटराजन जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, ऐसे में थम्पी को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है। किसी गेंदबाज़ के चोटिल होने पर ही उनकी टीम में जगह बनाने की संभावना बनती है। थम्पी एक शानदार गेंदबाज है लेकिन उन्हें बाहर बैठकर मैच देखने पड़ रहे हैं। ऐसे में जहां हैदराबाद को छोड़कर सभी टीमों को एक अच्छे तेज़ गेंदबाज़ की कमी खल रही है, थम्पी उनमें से किसी एक टीम के लिए खेल सकते थे। लेखक: वरुण देवनाथन अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications