इस फ़ेहरिस्त में टीम इंडिया के फ़ैब फ़ोर में से दो बल्लेबाज़ भी शामिल हैं
Advertisement
आईपीएल को युवाओं का टूर्नामेंट माना है। 30 की आयु पार कर चुके खिलाड़ियों की लीग में ज्यादा मांग नहीं होती है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 40 साल की उम्र पार करने के बाद भी आईपीएल में खेलना जारी रखा है।
ये खिलाड़ी चाहते तो एक सम्मानपूर्ण विदाई ले सकते थे, लेकिन इसके बजाय, वे अपने फॉर्म की गिरावट को देखते रहे और वैसी सम्मानजनक विदाई पाने में सफल नही रहे जिसके वो हकदार थे।
हालांकि, इन खिलाड़ियों को आज भी ऐसे महान खिलाड़ियों के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने खेल को अपनी यादगार सेवाएं दी। आइए ऐसे ही 4 खिलाड़ियों पर नज़र डालें, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर को बहुत लंबा बढ़ाया।
# 4 एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल के पहले तीन सीजन में यह महान विकेटकीपर बल्लेबाज डेक्कन चार्जर्स बल्लेबाजी क्रम का मुख्य आधार था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल के दूसरे संस्करण में 2009 में चार्जर्स को खिताब जीताने में सफल नेतृत्व किया।
हालांकि, 2011 में किंग्स-XI पंजाब में शामिल होने के बाद, उनका फॉर्म ख़राब होता चला गया। कई अवसर थे जब गिलक्रिस्ट ने खुद को प्लेइंग-XI से निकालकर कप्तानी को किसी और को सौंप दी। अपने आखिरी सीज़न में, गिली ने बल्ले से 22 की औसत से 294 रन बनाए।
यह कहना गलत नही होगा कि गिलक्रिस्ट, जिन्होंने आईपीएल की शुरुआत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लीग में बहुत लंबे समय तक खेलते रहे थे। शायद उनके लिए बतौर खिलाड़ी आईपीएल से विदाई का सही समय डेक्कन चार्जर्स की खिताब जीत के बाद का था, जिससे उच्च स्तर पर उनका करियर समाप्त होता।