# 2 वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के उन महान खिलाड़ियों में से एक थे जो लंबे समय तक आईपीएल में खेलते रहे, वह भी तब जब वह अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं थे। कोच्चि टस्कर्स केरला में जाने से पहले दायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने डेक्कन चार्जर्स में 3 साल बिताए थे। लक्ष्मण कभी टी -20 खिलाड़ी नहीं रहे थे और आईपीएल में अपने छोटे करियर में बल्ले से असफल रहे। 106 की स्ट्राइक रेट से 22 मैच में 332 रनों के उनके आंकड़े और 16 की औसत इस बात को साबित भी करती है। 2006 के बाद से व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेलना और बड़े शॉट खेलने में उनका सफल न होना, उनके आईपीएल करियर को मुश्किल बनाता गया। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बड़े छक्के लगाने में उनकी असमर्थता थी जो कि आईपीएल में बल्लेबाज के लिए जरूरी है। यह सब देखते हुए लक्ष्मण पहले ही आईपीएल से भी संन्यास ले सकते थे। लेकिन इसके बजाय, उन्होंने आईपीएल के 4 सीजन में खेलना चुना। शायद, 2009 के सीजन का अंत उनके लिए आईपीएल छोड़ने का सबसे अच्छा समय होता क्योंकि उनकी टीम डेक्कन चार्जर्स ने उस साल आईपीएल खिताब जीता था।