Most expensive players of wpl auction: महिला क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग महिला प्रीमियर लीग का अगले साल तीसरा सीजन होने जा रहा है। इस सीजन से पहले मिनी ऑक्शन संपन्न हो चुका है। रविवार को बेंगलुरू में हुए इस ऑक्शन में देश-विदेश की 120 खिलाड़ियों की फौज थी, जिसमें से सिर्फ बचे हुए 19 स्लॉट के लिए 19 खिलाड़ियों पर बोली लगी।
इस मिनी ऑक्शन में हीथर नाइट जैसी कुछ दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहीं, तो वहीं कुछ युवा अनजान खिलाड़ियों पर पैसों की जबरदस्त बारिश हुई। जिसमें से कुछ ऐसी खिलाड़ी रहीं जिनकी प्राइस 1 करोड़ रूपये के पास पहुंची। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जिनकी इस मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ के पार पहुंची प्राइस मनी।
4.प्रेमा रावत
वुमेंस प्रीमियर लीग के इस मिनी ऑक्शन में उत्तराखंड की युवा स्पिन गेंदबाज प्रेमा रावत ने कमाल कर दिखाया। इस खिलाड़ी को ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने 1.2 करोड़ रूपये की बड़ी राशि देकर अपने पाले में कर दिया। प्रेमा रावत इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग में अब पहली बार खेलती हुई नजर आने वाली हैं।
3.जी कमालिनी
तमिलनाडू की 16 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालिनी ने इस मिनी ऑक्शन में कमाल कर दिखाया। इस युवा होनहार खिलाड़ी का ऑक्शन में नाम आते ही 2 फ्रेंचाइजी टूट पड़े। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुई जंग में आखिर में मुंबई इंडियंस ने इस यंग टैलेंट पर 1.6 करोड़ रूपये में बाजी मारी। कमालिनी पहली बार वुमेंस प्रीमियर लीग में खेलेंगीं।
2.डिएंड्रा डोटिन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन इस मिनी ऑक्शन में सोल्ड होने वाली सबसे पहली खिलाड़ी रहीं। इस कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी को गुजरात जायंट्स ने खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया और उन्हें आखिर में 1.7 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। डोटिन एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
1.सिमरन शेख
वुमेंस प्रीमियर लीग के इस मिनी ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज सिमरन शेख साबित हुईं। इस युवा खिलाड़ी पर गुजरात जायंट्स ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 1.9 करोड़ रूपये में खरीदा। सिमरन शेख मुंबई की लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और ये पहले इस लीग में अब तक यूपी वॉरियर्स की टीम के साथ 7 मैच खेल चुकी हैं।