4 खिलाड़ी जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा थे लेकिन IPL 2022 में नहीं दिखाई देंगे 

सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स आगामी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे
सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स आगामी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन से पहले बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की दो दिवसीय प्रक्रिया कल समाप्त हुई। खिलाड़ियों की इस नीलामी में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी निशाने पर थे, जिसमें से कई खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने में सफलता हासिल हुई। ऑक्शन के लिए वैसे तो कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें बीसीसीआई ने पिछले ही दिनों 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया। इन 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला मेगा ऑक्शन में पिछले दो दिनों में हो गया।। कुल 204 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीददार मिले और इनको खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों में 5,51,70,00,000 की धनराशि खर्च की।

इस ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली, जहां कुछ खिलाड़ियों को लेकर खासी डिमांड देखने को मिली। जहां फ्रेंचाइजी ने जोर-शोर से कई खिलाड़ियों को अपना बनाने पर कामयाबी हासिल की। तो इसी बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें ऑक्शन में नाम आने के बाद भी कोई खरीददार नहीं मिल सका। इन अनसोल्ड खिलाड़ियों में कुछ ऐसे दिग्गजों का भी नाम रहा है, जिन्होंने इस लीग के पहले ही सीजन से हिस्सा लिया है, लेकिन इस बार वो हिस्सा लेते नजर नहीं आएंगे।

वहीं कुछ खिलाड़ी अलग कारणों से भी अब आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे और पहली बार आईपीएल के सीजन में नजर नहीं आएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक सभी सीजन खेले थे लेकिन पहली बार कोई सीजन मिस करेंगे।

नोट : इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम शामिल नहीं है। उन्होंने अब तक आईपीएल में लगभग सभी सीजन खेले हैं लेकिन 2020 का सीजन नहीं खेला था।

4 खिलाड़ी जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा थे लेकिन IPL 2022 में नहीं दिखाई देंगे

#4 धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी को कोई खरीददार नहीं मिला
धवल कुलकर्णी को कोई खरीददार नहीं मिला

तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को वैसे तो भारत के लिए खेलने का मौका ज्यादा नहीं मिल सका। लेकिन आईपीएल की बात करें तो वो पहले ही सीजन से इस लीग में खेल रहे हैं। धवल कुलकर्णी अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस जैसी टीमें शामिल हैं। इस बार ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस वाले कुलकर्णी पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखायी और वो अनसोल्ड रहे। धवल ने आईपीएल में 92 मैच खेले जिसमें उन्होंने अपने नाम 86 विकेट दर्ज किए।

#3 पीयूष चावला

दिग्गज लेग स्पिनर भी आगामी आईपीएल का हिस्सा नहीं होगा
दिग्गज लेग स्पिनर भी आगामी आईपीएल का हिस्सा नहीं होगा

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे पीयूष चावला का वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट पिछले कुछ सालों पहले ही खत्म हो गया, लेकिन वो इस बीच आईपीएल में लगातार खेलने में कामयाब रहे। पीयूष चावला आईपीएल में पहले ही सीजन से खेले हैं। जो शुरुआत में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। इसके बाद वो लंबे समय तक केकेआर के लिए खेले, फिर बाद में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलने का मौका मिला। लेकिन इस बार इस दिग्गज को कोई खरीददार नहीं मिला और वह पहली बार आईपीएल का कोई सीजन मिस करेंगे। पीयूष चावला ने इस लीग में 165 मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए।

#2 एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स का जलवा किसी से छुपा नहीं है। डीविलियर्स की बात करें तो वो आईपीएल के एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे। आईपीएल में यह खिलाड़ी पहले ही सीजन से खेल रहा था। डीविलियर्स 2008 में पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे। इसके बाद 2011 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए। इस टीम के लिए खेलते हुए डीविलियर्स ने खास नाम स्थापित किया। उन्होंने पिछले ही साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया जिसमें आईपीएल भी शामिल है। इस वजह से वो भी पहली बार किसी आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।। डीविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले जिसमें उन्होंने 5162 रन बनाए।

#1 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे अमित मिश्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अमित मिश्रा गजब के लेग स्पिन गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट में हमेशा अंडररेटेड गेंदबाज माना गया। भले ही भारत के लिए उन्हें वो स्थान नहीं मिला, लेकिन उनका आईपीएल में बहुत ही बड़ा स्थान रहा। अमित मिश्रा आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रहे थे। उनका आईपीएल में प्रदर्शन भी कमाल का रहा, जहां उन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट झटके हैं। वो इस लीग में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया और अनसोल्ड रहे। इसी के साथ मिश्रा आईपीएल में पहली बार किसी सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।

Quick Links