4 खिलाड़ी जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा थे लेकिन IPL 2022 में नहीं दिखाई देंगे 

सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स आगामी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे
सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स आगामी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे

#2 एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स का जलवा किसी से छुपा नहीं है। डीविलियर्स की बात करें तो वो आईपीएल के एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे। आईपीएल में यह खिलाड़ी पहले ही सीजन से खेल रहा था। डीविलियर्स 2008 में पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे। इसके बाद 2011 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए। इस टीम के लिए खेलते हुए डीविलियर्स ने खास नाम स्थापित किया। उन्होंने पिछले ही साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया जिसमें आईपीएल भी शामिल है। इस वजह से वो भी पहली बार किसी आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।। डीविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले जिसमें उन्होंने 5162 रन बनाए।

#1 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे अमित मिश्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अमित मिश्रा गजब के लेग स्पिन गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट में हमेशा अंडररेटेड गेंदबाज माना गया। भले ही भारत के लिए उन्हें वो स्थान नहीं मिला, लेकिन उनका आईपीएल में बहुत ही बड़ा स्थान रहा। अमित मिश्रा आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रहे थे। उनका आईपीएल में प्रदर्शन भी कमाल का रहा, जहां उन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट झटके हैं। वो इस लीग में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया और अनसोल्ड रहे। इसी के साथ मिश्रा आईपीएल में पहली बार किसी सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।

Quick Links