#2 सर जैक हॉब्स
सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक सर जैक हॉब्स के रिकॉर्ड बहुत ही अद्भुत हैं। उन्होंने 834 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 50.70 की औसत से 61,760 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 56.94 की औसत से 5410 रन बनाए। मुश्किल पिचों पर उनके ये रन आये थे और इसीलिए उन्हें ब्रैडमैन से बेहतर बल्लेबाज माना जाता था।
1882 में जैक हॉब्स का जन्म हुआ था और 1901 में उन्होंने खेलना शुरू किया। उनके प्रैक्टिस करने का अलग तरीका था और वो स्टंप्स और टेनिस गेंद लेकर खुद को ही कोच करते थे। 1905 में उन्हें सरे की टीम में शामिल किया गया, लेकिन जब वो 40 साल के हुये तब उनका असली खेल देखने को मिला। उनके 197 में से 98 शतक 40 की उम्र के बाद आये। 46 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो शतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बने थे।