#3 आर्ची जैक्सन
मौत बहुत क्रूर होती है और यही हुआ एक 23 साल के बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज के साथ। बहुत लोग मानते हैं कि अगर आर्ची जैकसन जिन्दा रहते तो सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज होते। स्कॉटलैंड में पैदा हुए आर्ची जैकसन ने 1929 में ऑस्ट्रेलिया के लिये 19 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला। 164 के स्कोर के साथ वो पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई थे। उनके जबरदस्त स्ट्रोक का गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं रहता था।
लेकिन बीमारी की वजह से उनके स्वास्थ में गिरावट आने लगी। 1930 की बॉडीलाइन सीरीज में वो पांचवें टेस्ट में खेले और 73 रन बनाए। इस लाजवाब बल्लेबाज का करियर 1933 में 23 साल कि उम्र में उनकी मौत से थम गया। उन्हें ब्रैडमैन से ज्यादा अच्छा बल्लेबाज समझा जाता था लेकिन उनकी मौत ने इस चर्चा को ही ख़त्म कर दिया।